लखनऊ :
पुलिस ने तीन बाइक चोरो को किया गिरफ्तार,चोरी की बाइक बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली
मोहनलालगंज क्षेत्र के हरकंशगढी में स्थित एक निजी हास्पिटल के बाहर से बीते सोमवार को चोरी हुई बाइक को पुलिस ने बरामद कर तीन चोरो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनो के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी बताया बीते सोमवार को क्षेत्र के हरकंशगढी में स्थित विद्या हास्पिटल के बाहर से तीमारदार कमल किशोर निवासी धोधनखेड़ा थाना सुशांत गोल्फ सिटी की बाइक चोरी हो गयी थी।पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिये चौकी इंचार्ज साजिद अली के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया गया था।पुलिस टीम ने मगंलवार को मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर चोरो को डलौना रेलवे क्रासिंग के पास से चोरी हुयी बाइक समेत गिरफ्तार किया।पुछताछ में तीनो चोरो ने अपना नाम सुमित शुक्ला निवासी बलदेव बिहार थाना पीजीआई व शिवराज यादव निवासी रघुनाथखेड़ा थाना मोहनलालगंज व मनीष पाल निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई बताया।
पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए तीनो चोरो को न्यायालय में पेश किया।जहां से तीनो को जेल भेज दिया गया।
