गोण्डा- मंगलवार को दो दिवसीय दूसरे चरण का मतदान यूपी बार काउंसिल सदस्य पद के लिए दीवानी न्यायालय में शुरू हुई जो शांतिपूर्ण रही। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, बीमा, पेंशन व बैठने की सम्मानजनक व्यवस्था को लेकर प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां पर एससी-एसटी जज एसपी सिंह निर्वाचन अधिकारी बनाये गये है। प्रदेश में यूपी बार काउन्सिल सदस्य पदों पर दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया जो दो दिनों तक चलेगा। इसमें 333 प्रत्याशी मैदान में है। पहला चरण का चुनाव हो चुका है। तीसरा चरण 27-28, चौथा चरण 30 -31 जनवरी को मतदान होगा।
