गौतमबुद्धनगर: नोएडा में गांजा तस्करी पर पुलिस का प्रहार, 1.3 किलो मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा।
दो टूक:: थाना फेस-1 पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार दिनांक 20 जनवरी 2026 को थाना फेस-1 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-9 क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कार्रवाई की। इस दौरान गांजा तस्करी में संलिप्त अभियुक्त वसीम सैफी पुत्र नसीमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मूल रूप से ग्राम कंकरखेड़ा, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ का निवासी है तथा वर्तमान में हरौला, सेक्टर-5, नोएडा में रह रहा था। अभियुक्त की उम्र 27 वर्ष बताई गई है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-028/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए निरंतर सख्त अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।।
