लखनऊ :
क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन निगोहां बाजार व गढ़ी टीमों ने दर्ज की जीत।
दो टूक : राजधनी लखनऊ के निगोहां कस्बे के एसएनटी मैदान में आयोजित ग्राम सभा क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शुक्रवार को दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दिन का पहला मैच निगोहां बाजार और उदयपुर टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर उदयपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 91 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में निगोहां बाजार टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 11.2 ओवर में 6 विकेट से लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए निगोहां बाजार टीम के खिलाड़ी ऋषभ सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।दूसरा मैच कनकहा और गढ़ी टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कनकहा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर मेंड 102 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़ी टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9.3 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। शानदार खेल के लिए गढ़ी टीम के खिलाड़ी प्रभात को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अतिथि समाजसेवी सुधीर मिश्रा व सौरभ बाजपेयी व मुकेश शुक्ला ने व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित व आयोजक आशुतोष तिवारी एवं ग्राम प्रधान अभयकांत दीक्षित की मौजूदगी में विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों की भारी मौजूदगी ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
