लखनऊ :
दहियर में प्लाट की बाउंड्री गिराकर कब्जा करने वालो पर मुकदमा दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के तहसील मोहनलालगंज क्षेत्र के टिकरनखेड़ा निवासी दीपक यादव ने बताया उसका 1650 वर्ग फिट का प्लाट दहियर गांव में है जिस पर उसने बाउंड्री कराकर एक कमरा भी बनवा दिया था बीते बुद्ववार की शाम छ:बजे कपिलदेव निवासी बगहन खेड़ा ने अपने साथियो के साथ आकर प्लाट की बाउंड्री गिरा कर कब्जा कर लिया और अपना निर्माण शुरू कर दिया।जब उसने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया तो गाली-गालौज करते हुये आरोपी ने मारपीट की कोशिश करते हुये जान से मारने की धमकी दी।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया पीड़ित की शिकायत पर आरोपियो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
