लखनऊ :
किसान के घर चोरी करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार,माल बरामद ।।
दो टूक : लखनऊ के थाना नगराम क्षेत्र के रसूलपुर गांव में किसान के घर हुयी चोरी का पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुये पड़ोसी युवक को माल समेत गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
विस्तार :
थाना नगराम प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी किसान अशर्फीलाल 13 जनवरी अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल निगोहां के राती चले गये थे। इसी का फायदा उठाकर पड़ोसी राहुल ने टीन सेड तोड़कर घर मे घुस गया और वहां रखा बक्से से एक जोडी चांदी के छोटे कंगन, एक पीतल का करवा, आटे की टंकी में रखे 19000 रुपये व एक पंखे की मोटर चोरी कर लिया।पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर चोरी हुयी मोटर जिसमें करीब एक फुट लम्बी लोहे की पाइप लगी है, एक अदद करवा पीतल का (लोटा) व एक जोडी छोटे कंगन सफेद धातु बरामद किया गया।
