लखनऊ :
किशोरी को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के मामले में केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली
मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव से 12 दिन पहले लापता हुयी किशोरी का काफी खोजबीन के बाद भी पता ना चलने पर पीड़ित मां ने पुलिस से लिखित तहरीर देते हुए लापता बेटी को तलाशने की गुहार लगायी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश में जुट गयी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 7जनवरी को उसकी 16वर्षीय बेटी सदिग्धं परिस्थितियो में लापता हो गयी थी।मां ने युवक राजेश कुमार निवासी नारी महतव जिला समस्तीपुर,बिहार पर बेटी को बहलाफुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है।प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक पर अपहरण समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी गयी है।
