लखनऊ :
रेप का आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली
गोसाईगंज क्षेत्र एक की किशोरी को 18 दिन पहले शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाकर रेप करने के आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया क्षेत्र के एक गांव की 17वर्षीय किशोरी 1जनवरी को बाजार सब्जी खरीदने गयी थी।जहां से सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गयी थी।मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने लापता किशोरी को बरामद किया।पुलिस को दिये गये बयान में छात्र ने युवक जय सिंह रावत निवासी भवनियपुर जौरास थाना लोनीकटरा पर शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाकर रेप करने का आरोप लगाया था,जिसके बाद पुलिस ने दर्ज मुकदमें में दुष्कर्म समेत पास्को एक्ट की धाराये बढाकर आरोपी जय सिंह को गिरफ्तार किया।
