सोमवार, 19 जनवरी 2026

गोण्डा- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 50वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, गोण्डा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 50वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के समस्त विकासखण्डों से आए परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, शारीरिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंच से खेल शुभारंभ की घोषणा की गई। तत्पश्चात खेल को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं जैसे दौड़, मसाल दौड़ सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत समूह नृत्य, एकल नृत्य, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं तथा जीवन में अनुशासन, नेतृत्व एवं सहयोग की भावना विकसित करती हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत एवं मार्गदर्शन से ही बच्चे इस प्रकार के मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारीगण, प्रधानाध्यापकगण, शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण, शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।