गुरुवार, 29 जनवरी 2026

लखनऊ : अराजक तत्वों ने बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा किया क्षतिग्रस्त,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:Anti-social elements damaged the statue of Baba Saheb Ambedkar; a report has been filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अराजक तत्वों ने बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा किया क्षतिग्रस्त,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र ग्राम बहरू में बीती रात अराजक तत्वों ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षति ग्रस्त कर फरार हो गए। गुरुवार सुबह क्षतिग्रस्त प्रतिमा देख स्थानीय लोगों मे आक्रोश फैल गया। ग्रामीणो ने “जय भीम” के नारे लगाते हुए घटना स्थल पर जमा हो गए। और दरी बिछाकर बैठ गए। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना काकोरी पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। वहीं पहुचे पुलिस अधिकारी ने सबको समझा बूझाकर शांत कराया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
विस्तार : 
जानकारी के मुताबिक थाना काकोरी  क्षेत्र स्थित बहरू गांव में अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की उंगली तोड़ दी। असामाजिक तत्वों की इस हरकत से ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया है। गुरुवार को देखते गॉव वासियों की भारी भीड़ जुट गई प्रतिमा के पास बैठकर प्रदर्शन करने लगे। विरोध प्रदर्शन की जानकारी होने पर भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और मलिहाबाद की भाजपा विधायक जय देवी कौशल भी मौके पर पहुंच गईं। लोगों के साथ दरी पर बैठकर मामले में उचित कार्रवाई कराने का अश्वासन दिया।
पुलिस के अनुसार गुरुवार थाना काकोरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बहरू में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को गत रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति,व्यक्तियों द्वारा खण्डित करने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक काकोरी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त है तथा घटना की जानकारी मिलने पर लगभग 50–60 ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसीपी काकोरी भी तत्काल मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें निष्पक्ष एवं त्वरित विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया, जिसके पश्चात ग्रामीणों को शांतिपूर्वक वापस भेज दिया गया  प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना काकोरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। घटना के अनावरण हेतु आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा अन्य आवश्यक तथ्यों के आधार पर जांच एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। वर्तमान में मौके पर शांति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। एहतियातन पुलिस बल तैनात है तथा क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जा रही है।