सोमवार, 5 जनवरी 2026

लखनऊ :दिनदहाड़े ज्वैलर्स शॉप ज्वैलरी चोरी कर भागने वाला युवक गिरफ्तार।||Lucknow:A young man who stole jewelry from a jeweler's shop in broad daylight has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दिनदहाड़े ज्वैलर्स शॉप ज्वैलरी चोरी कर भागने वाला युवक गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र में दिनदहाड़े ज्वेलर्स शॉप से अंगूठी के दो डिब्बे लेकर भागने वाला आरोपी युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर,चोरी का मामल बरामद किया। 
चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी सूचना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे शातिर युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना जानकीपुरम क्षेत्र 
मे पूरूषोत्तम प्रसाद की खुशी ज्वैलर्स के नाम दुकान है बीते 4 जनवरी को ग्राहक बनकर दुकान मे आए अज्ञात व्यक्ति ने अँगूठी देखने के बहाने और अँगूठी दिखाने को कहकर जब मैं अंगूठी अन्दर से लेने चला गया तो  काउंटर पर रखी सभी अंगूठी लेकर ब्यक्ति भाग गया। दुकानदार की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर तत्काल उपरोक्त शिकायत पर मु0अ0स0 001/2026 धारा 305A BNS पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विकास सिंह को सुपुर्द हुई।उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल निरीक्षण किया गया घटना के सफल अनावरण एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के आदेश-निर्देश के क्रम में टीमों का गठन किया गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी।
प्राप्त मेनुअल इन्पुट एवं आउट पुट सीसीटीवी फूटेज एवं मुखबिर खास की सूचना के आधार पर दिनांक दिनांक 05.012026 को अभियुक्त 1. सुमित मिश्रा पुत्र श्री सुधाकर मिश्रा निवासी-कमलानगर पोस्ट-कमलाबाद बढ़ौली थाना-जानकीपुरम लखनऊ उम्र 25 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा बरामदगी करते हुए तिवारीपुर कोटवा जाने वाली रोड अंकुरण किड्स स्कूल से गिरफ्तार किया गया।
साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अतर्गत धारा 305(ए)/ 317 (2) बीएनएस में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानो व जनपदो से जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार ब्यक्ति का नाम सुमित मिश्रा पुत्र श्री सुधाकर मिश्रा निवासी-कमलानगर पोस्ट-कमलाबाद बढ़ौली थाना जानकीपुरम लखनऊ (व्यवसाय - प्राइवेट नौकरी) ।
जिसके पास से बरामदगी का विवरण- 19 अदद अंगूठी (पीली धातु),नगद 20,000/- रूपया, मोटरसाइकिल UP32DV2604 बरामद हुई है।