लखनऊ :
पुरानी रंजिश मे मजदूर की पीटकर की थी हत्या,अण्डा दुकान दार हुआ गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना नगराम क्षेत्र गुलाल खेड़ा इन्दिरा नहर के किनारे मजदूर का शव मिलने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान हत्या की घटना का मात्र 36 घण्टो में हत्यारोपी को गिरफ्तार खुलासा कर दिया। आलाकत्ल लोहे की पाइप व जीन्स पैट बरामद हुआ है गिरफ्तार युवक के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही।
विस्तार :
ADCP साउथ ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनांक-23.01.2026 को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम गुलालखेड़ा के ओम प्रकाश का मृत शव गांव के बाहर इन्दिरा नहर की पटरी के नीचे झाडियों में पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचकर घटनास्थल को संरक्षित करते हुए फील्ड यूनिट के माध्यम से साक्ष्य संकलन करते हुए शव को शवकिट में रखकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया गया।
मृतक की माँ श्रीमती गीता पत्नी स्व० रामहरक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-15/26, धारा-103(1) बीएनएस बनाम बाइस्तवाह, 01. मन्नू पुत्र भगवादीन, 02. मोनू पुत्र अज्ञात, 03. आशीष गौतम पुत्र अज्ञात, 04. पवन पुत्र अज्ञात निवासीगण ग्राम गुलालखेड़ा मजरा सेल्हूमऊ थाना नगराम लखनऊ, 05. अरविन्द पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात के पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) के निर्देशन में तत्काल टीमों का गठन किया गया एवं सर्विलास टीम जोन दक्षिणी को भी लगाया गया। टीमों द्वारा टेक्निकल एवं मैनूएल साक्ष्यो एवं मुखबीर खास की सूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले 01 अभियुक्त अरविन्द कुमार उर्फ अरुण को गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया।
विवेचना के क्रम में मृतक की माँ, गवाहोंव से यह बात प्रकाश में आयी कि मृतक ओमप्रकाश का अरविन्द कुमार उर्फ अरुण पुत्र स्व० मायालाल निवासी ग्राम गुलालखेड़ा थाना नगराम लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष से लड़ाई झगड़ा होता रहता था। दो माह पूर्व मृतक ओम प्रकाश व आरोपी अरविन्द में कहा सुनी हुई थी।
●मौका पाकर उतारा मौतके घाट।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी अरविन्द गांव के किनारे नहर की पटरी पर अण्डे का ठेला लगाता है जहां दिनांक-22 को मृतक ओमप्रकाश सहित अन्य नामित आरोपीगण अण्डा खाने व शराब पीने आये थे, मृतक ओमप्रकाश काफी नशे में हो जाने के कारण घर जाने में असमर्थ होकर वहीं जमीन पर लेट गया अन्य नामित आरोपियों ने उसे उठाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं उठा फिर धीरे-धीरे सभी लोग अपने घर चले गये व अरविन्द अपना अण्डा का ठेला लेकर घर चला गया। आरोपी अरविन्द को यह मौका बदला लेने के लिये अच्छा दिखा क्यों कि मृतक ओमप्रकाश नहर के किनारे अकेले पड़ा था। आरोपी अरविन्द अपने घर से लोहे की पाइप लेकर पुनः झाडियों के रास्ते से अपनी दुकान के पास पहुंचा व नशे में धुत मृतक ओम प्रकाश को पटरी से नीचे झाड़ियों में खींचकर उसी लोहे की पाइप से मृतक ओमप्रकाश के सर पर कई वार कर हत्या कर दी।
अनावरित अभियोगः-
मु0अ0सं0-15/26, धारा-103(1) बीएनएस थाना नगराम लखनऊ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता/व्यवसायः-
अरविन्द कुमार उर्फ अरुण पुत्र स्व० मायालाल निवासी ग्राम गुलालखेड़ा थाना नगराम लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष। (अण्डे का ठेला लगाता है।)
आपराधिक इतिहास अरविन्दः-
मु0अ0सं0-15/26, धारा-103(1) बीएनएस थाना नगराम लखनऊ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
थाना नगराम पुलिस एवं सर्विलांस सेल टीम जोन दक्षिणी।
