लखनऊ :
ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल मस्तीपुर में करियर मेले का हुआ आयोजन।
विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को दिए सफलता के मूल मंत्र।।
दो टूक : मोहनलालगंज के मस्तीपुर में स्थित राजकीय हाईस्कूल में मंगलवार को समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के तत्वावधान में करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उद्यमिता संस्थान के पूर्व प्रोजेक्ट हेड अखिलेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा की प्रबंधक अवंती प्रजापति तथा शिक्षाविद पूनम कुमारी ने किया।
मुख्य अतिथि अखिलेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में छात्रों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार करियर का चयन करना चाहिए। उन्होंने स्वरोज़गार और उद्यमिता के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को नवाचार और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधक अवंती प्रजापति ने बैंकिंग क्षेत्र में करियर की संभावनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से छात्र बैंकिंग सहित विभिन्न वित्तीय क्षेत्रों में बेहतर भविष्य बना सकते हैं। शिक्षाविद पूनम कुमारी ने उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और कौशल विकास के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।करियर मेले में मोहनलालगंज आईटीआई, बलराम कृष्ण डिग्री कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं से आए विशेषज्ञों ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। पंख पोर्टल की ओर से काउंसलर प्रीति सिंह ने छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों, काउंसलिंग सुविधाओं और पोर्टल की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।विशेषज्ञों के उद्बोधन के बाद छात्र-छात्राओं ने करियर से जुड़े अपने प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या किरन यादव ने की।कार्यक्रम के अंत में करियर क्लब की नोडल आकांक्षा पाठक ने वर्षभर की करियर क्लब की गतिविधियों, करियर हब सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की
