मंगलवार, 13 जनवरी 2026

लखनऊ : BJP नेता नीरज सिंह व पूर्व सांसद धनजय सिंह ने खिलाड़ियो का बढाया हौसला।।||Lucknow:BJP leader Neeraj Singh and former MP Dhananjay Singh encouraged the players.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
BJP नेता नीरज सिंह व पूर्व सांसद धनजय सिंह ने खिलाड़ियो का बढाया हौसला।।
दो टूक : निगोहां में आयोजित ग्राम सभा क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को भाजपा नेता नीरज सिंह व पूर्व सासंद धनंजय सिंह ने पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
विस्तार : 
राजधानी लखनऊ के तहसील
मोहनलालगंज क्षेत्र के निगोहां कस्बे के एस.एन.टी. मैदान में आयोजित ग्राम सभा क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह व पूर्व सांसद धनंजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि अविचल शुक्ला उपस्थित रहे।अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर मैच का शुभारंभ किया, इसके बाद मैदान में पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय जाना और उनका उत्साहवर्धन किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि क्रिकेट केवल एक खेल नहीं बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व का पाठ पढ़ाने वाला माध्यम है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त जुनून है और ऐसे टूर्नामेंट भविष्य के अच्छे खिलाड़ियों को आगे लाने का काम करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने और नियमित अभ्यास पर जोर दिया।पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश को कई बड़े क्रिकेट सितारे गांवों से ही निकले हैं। अगर ग्रामीण प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन, संसाधन और मंच मिले तो वे जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को नशे और गलत रास्तों से दूर रखता है तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।विशिष्ट अतिथि अविचल शुक्ला ने भी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि हार-जीत से ज्यादा जरूरी मैदान पर अनुशासन, फिटनेस और खेल भावना है टूर्नामेंट के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित तथा आयोजक प्रधान अभय कान्त दीक्षित व आशुतोष तिवारी ने अतिथियों का फूलों की बड़ी माला पहनाकर, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
टूनामेंट में पहला मैच राजा त्रिपाठी निगोहां व एसएस रतनापुर टीमो के बीच खेला गया जिसमे निगोहां टीम मे मैच जीता व मैन आफ द मैच अक्षय बने।दूसरा मैच निगोहां बाजार व गढी चुनौटी टीमो के बीच हुयी।जिसमें गढी चुनौटी टीम ने मैच जीता ओर मैन आफ द मैच कप्तान शगुन सिंह चौहान बने।इस मौके पर भाजपा के महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला,भाजयुमो नगर महामंत्री अभिषेक गुप्ता, भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,अभिषेक शुक्ला,मायाराम‌ त्रिपाठी,जावेन्द्र तिवारी,पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी,मुकेश शुक्ला समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।