गौतमबुद्धनगर: दुर्घटना दिखाकर महिला की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा-2 पुलिस, थाना इकोटेक-1 पुलिस एवं स्वाट टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की संयुक्त कार्रवाई में दुर्घटना का रूप देकर महिला की हत्या करने वाला शातिर आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई आत्मरक्षात्मक कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हुआ।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 13 जनवरी 2026 को सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान कर ढकिया वाले बाबा गोलचक्कर के पास उसकी घेराबंदी की गई। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया।
घायल आरोपी की पहचान अंकित कुमार पुत्र संजय, निवासी ग्राम जैत वैशपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, मृतका का मोबाइल फोन, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस एवं दो जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किए गए हैं। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस जांच में खुलासा
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 11/12 जनवरी 2026 की रात एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और वारदात को सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था। इस संबंध में थाना बीटा-2 पर पहले ही अभियोग पंजीकृत किया जा चुका था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी और मृतका के बीच दोस्ती थी तथा आरोपी मृतका से प्रेम करता था। मृतका द्वारा संबंध से इनकार किए जाने पर आरोपी ने गुस्से में आकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
