अम्बेडकर नगर :
बैनामा शुदा भूमि में बने मकान में कब्जेदारी की कोशिश।
विपक्षी द्वारा दुकानों में बंद किया गया ताला।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर। सुबे के मुखिया द्वारा निर्देशित किया गया है कि जमीन से जुड़े सारे मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए वहीं जनपद अम्बेडकर नगर के थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुत्र में पीड़ित हरीशचंन्द्र पुत्र धर्मराज ग्राम अल्लीपुर वर्जी अपने बैनामा शुदा भूमि पर विपक्षी के द्वारा बंद किए तालें से हताहत है न्याय की उम्मीद लगाएँ उपजिलाधिकारी को पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें यह बताया गया की थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम निकसपुर में सड़क किनारे स्थिति गाटा संख्या106 0.153 हेक्टेयर में से दिनांक 4/12/1989में रामसिंगार पुत्र सीताराम से 3बिस्वा 14धूर बैनामा करवाया और उक्त बैनामा भूमि पर काबिज दखिल के पश्चात सन् 2000 में उक्त भू खंण्ड पर 30.32फुट पर तीन कमरा की दुकान एवं बरामदा विद्युत् कनेक्शन संख्या 559386314 लेकर भाड़े पर किराये दारों को आवंटित कर दिया जिसका किराया मिलता रहा जिसमे जयसिंह पुर गांव के निवासी अखिलेश तिवारी बृजेश तिवारी पुत्रगण राजेंद्र प्रसाद द्वारा प्रार्थी के बैनामा कर्ता रामसिंगार पुत्र सीताराम के मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र महावीर पुत्र रामसिंगार से 29/9/2025को अमन तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी ने यह जानते हुए की उक्त बना मकान बना मकान व दुकान हरीशचंन्द्र पुत्र धर्मराज की संपत्ति है शेष भूमि का हिब्बानामा दानपत्र कराते हुए 2/1/2026 को पीड़ित के बिना किसी जानकारी के खारिज दाखिल करा लिया और पीड़ित के द्वारा बनाए गए बैनामा शुदा मकान दुकान में दबंगई के बल पर ताला लगाकर उक्त दबंगो ने पीड़ित का मीटर उखाड़ दिया जिससे पीड़ित काफी हताहत एवं परेशान है। और जगह जगह थाने से लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों से न्याय मागता फिर रहा है।
*मामले में यह बोले सहायक अभियंता तेंन्दुआई कला-*
मीटर गलत तरीके से उखाड़ा गया है जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
यह बोले क्षेत्राधिकारी आलापुर "जाँच कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी" प्रदीप सिंह चंदेल डीएसपी आलापुर।
*यह बोले उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह* प्रकरण संज्ञान में है क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करायी जाएगी।
