मंगलवार, 13 जनवरी 2026

अम्बेडकर नगर : DM ने बरियावन मंडी समिति हॉटपैड एवं आरआरसी सेंटर का किया निरीक्षण।||Ambedkar Nagar:The District Magistrate inspected the Bariyawan Mandi Samiti Hotpad and RRC Center.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
DM ने बरियावन मंडी समिति हॉटपैड एवं आरआरसी सेंटर का किया निरीक्षण।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने ग्राम पंचायत बरियावन में स्थित मंडी समिति के हॉटपैड एवं ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित आरआरसी सेंटर का परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री अनिल कुमार सिंह तथा मंडी सचिव अकबरपुर के साथ भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में उपलब्ध सुविधाओं, संरचनाओं एवं साफ–सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को मंडी में निर्मित चबूतरों एवं दुकानों की आवश्यक मरम्मत कराते हुए साफ–सफाई एवं रंगाई–पुताई सुनिश्चित करने और मंडी को सुव्यवस्थित एवं सुचारु संचालन किए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मंडी परिसर को व्यवस्थित, स्वच्छ एवं जनोपयोगी बनाए जाने के निर्देश दिए।
       इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को मंडी परिसर की बेहतर साफ–सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी परिसर में स्थित तालाब के चारों ओर पेड़ों को संरक्षित रखते हुए इंटरलॉकिंग के माध्यम से पाथ–वे निर्माण कराने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मंडी समिति हॉटपैड में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए बरियावन बाजार (अकबरपुर–बसखारी मार्ग) पर संचालित मंडी/साप्ताहिक बाजार को मंडी समिति हॉटपैड में संचालित कराए जाने के निर्देश दिए।