मंगलवार, 13 जनवरी 2026

मऊ :ऑपरेशन क्लीन के तहत हुई गाड़ियों की नीलामी।||Mau:Vehicles were auctioned off under Operation Clean.||

शेयर करें:
मऊ :
ऑपरेशन क्लीन के तहत हुई गाड़ियों की नीलामी।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : आपरेशन क्लीन’ अभियान के अन्तर्गत थाना मधुबन पर मुकदमों से सम्बन्धित 18 अदद दो पहिया वाहनों की नीलामी कराकर कुल ₹ 20500 /- (बीस हजार पांच रुपये) के राजस्व की प्राप्ति की गई।
विस्तार : 
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी  पियूष मोर्डिया के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी के निर्देशन में जनपद मऊ में थानों पर लंबित माल मुकदमाती/लावारिस वाहनों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के क्रम में नायब तहसीलदार मधुबन  गौरव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी मधुबन  अंजनी कुमार पाण्डेय,  प्रभारी निरीक्षक  राजीव सिंह की उपस्थिति में आज  13 जनवरी को थाना मधुबन पर विभिन्न जनपदों से आये कुल 08 रजिस्टर्ड कबाड़ व्यापारियों के समक्ष बोली लगवाकर नीलामी प्रक्रिया के अन्तर्गत 18 अदद दो पहिया वाहनों का नीलामी कराकर जीएसटी सहित कुल ₹ 20500/- (बीस हजार पांच रुपये) राजस्व की प्राप्ति की गयी। प्राप्त धनराशि को नियमानुसार राजकोष में जमा किया जायेगा।