गौतमबुद्धनगर: इंजीनियर युवराज की डूबकर मौत पर उठी सियासी आवाज़: विधायक तेजपाल नागर ने CM योगी को लिखा पत्र, सिस्टम की चूक बताते हुए कार्रवाई की मांग!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा के सेक्टर-150 में हुए इंजीनियर युवराज की डूबकर मौत के मामले में अब राजनीतिक स्तर पर भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने इस गंभीर घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए युवराज की मौत के लिए विभिन्न विभागों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
विधायक तेजपाल नागर ने अपने पत्र में कहा है कि क्षेत्र में जलभराव और सुरक्षा इंतज़ामों की अनदेखी के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने युवराज की मौत के लिए अग्निशमन विभाग, नोएडा प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन तंत्र और लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया है। विधायक ने इस पूरे मामले को सिस्टम की गंभीर चूक करार दिया है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे औद्योगिक व निर्माणाधीन क्षेत्रों में आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए NDRF और SDRF की स्थायी तैनाती बेहद आवश्यक है। विधायक का कहना है कि यदि समय पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो पाता, तो संभवतः एक होनहार इंजीनियर की जान बचाई जा सकती थी।
इंजीनियर युवराज की मौत ने एक बार फिर औद्योगिक और निर्माणाधीन क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाईटेक शहर के दावों के बीच बुनियादी सुरक्षा इंतज़ामों की कमी इस हादसे में उजागर हो गई है।
अब सबकी निगाहें शासन और प्रशासन पर टिकी हैं कि इस मामले में दोषी विभागों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ क्या ठोस कार्रवाई की जाती है।।
