मंगलवार, 27 जनवरी 2026

गोण्डा- फरेंदा शुक्ल स्थित कम्पोजिट स्कूल परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

शेयर करें:
गोण्डा- जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एआरटीओ प्रशासन द्वारा रुपईडीह ब्लाक के ग्राम फरेंदा शुकुल स्थित कम्पोजिट स्कूल परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों एवं विद्यालय के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया।
एआरटीओ प्रशासन द्वारा उपस्थित जनसमूह को बताया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों का सम्मान करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान कैशलेस उपचार योजना एवं राहवीर योजना की भी जानकारी दी गई। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुँचाने वाले मददगार नागरिकों को राहवीर योजना के अंतर्गत सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही कैशलेस उपचार योजना के माध्यम से दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित एवं निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जिससे बहुमूल्य जीवन की रक्षा संभव हो सके।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। 
एआरटीओ प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।