गौतमबुद्धनगर: विशेष पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों संग समीक्षा बैठक, मतदाता सूची शुद्धिकरण पर जोर!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 16 जनवरी 2026।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद गौतमबुद्धनगर में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विशेष रोल प्रेक्षक एवं भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव निखिल गजराज ने की।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार समेत विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विशेष रोल प्रेक्षक ने बताया कि 06 जनवरी 2026 को निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है तथा 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से दावे और आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अवधि में फॉर्म-6, 7 एवं 8 के माध्यम से नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने और संशोधन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है। मतदाता सूची को अधिक सटीक और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से 17, 18, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2026 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे।
बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अब तक की गई कार्यवाही पर फीडबैक लिया गया, जिस पर सभी दलों ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया। प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा है और उनके सुझावों पर समयबद्ध कार्रवाई हो रही है।
विशेष रोल प्रेक्षक निखिल गजराज ने निर्देश दिए कि ASD (एब्सेंट, शिफ्टेड, डेड) सूची एवं नो-मैपिंग मतदाताओं की सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाए, जिससे मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध एवं विश्वसनीय बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों से नए एवं योग्य मतदाताओं को जागरूक कर नामांकन के लिए प्रेरित करने की अपील की।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा और भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप अद्यतन, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
बैठक में भाजपा से जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, कांग्रेस से जिला महासचिव कपिल भाटी, समाजवादी पार्टी से जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी व सचिव अनुज तिवारी, बसपा से जिला सचिव एडवोकेट ओम प्रकाश सिंह, सीपीआई(एम) से प्रभारी अरुण प्रताप सिंह तथा आम आदमी पार्टी से पूर्व दादरी विधानसभा अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा उपस्थित रहे।।
