शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

गोण्डा- पुलिस लाइन में जनपद के विभिन्न थानों से आए ग्राम प्रहरियों को 150 साइकिल व 500 टॉर्च वितरित

शेयर करें:
गोण्डा- रिज़र्व पुलिस लाइन में जनपद के विभिन्न थानों से आए लगभग 150 चौकीदारों (ग्राम प्रहरियों) से एसपी विनीत जायसवाल ने शुक्रवार को संवाद किया। उन्होंने ग्राम प्रहरियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शांति, कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण में उनकी सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उन ग्राम प्रहरियों को चिह्नित कर साइकिलों का वितरण किया गया, जिन्हें विगत 10 वर्षों की सेवा अवधि में अबतक साइकिल प्राप्त नहीं हुई थी, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी रूप से गश्त कर सकें एवं समय पर सूचनाएं पुलिस तक पहुंचा सकें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न थानों से आए हेड मुहर्रिरों को ग्राम प्रहरियों के वितरण हेतु कुल 500 टॉर्च भी उपलब्ध कराई गईं, जिससे ग्राम प्रहरियों को रात्रि गश्त एवं अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सुविधा प्राप्त हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखें, किसी भी घटना की सूचना तत्काल संबंधित थाना/चौकी को दें तथा पुलिस और आमजन के बीच सेतु की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरियों की सजगता एवं सक्रियता से पुलिस–जनसहयोग को और अधिक मजबूत किया जा सकता है, जिससे अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ समाज में सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ किया जा सकेगा।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा एवं प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।