शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

गोण्डा- 2 स्कूली बसों में मानकों की कमी पाए जाने पर नियमानुसार हुवा उनका चालान

शेयर करें:
गोण्डा- सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी यातायात विनय कुमार सिंह एवं प्रभारी यातायात जगदंबा गुप्ता द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कुल 22 स्कूली वाहनों की सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप फिटनेस की सघन जांच की गई। फिटनेस जांच के दौरान स्कूली वाहनों में आवश्यक सुरक्षा मानकों जैसे वैध दस्तावेज, फायर सिलिंडर, फर्स्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी गेट, निर्धारित क्षमता एवं अन्य अनिवार्य सुरक्षा उपायों की जांच की गई। जांच के क्रम में 2 स्कूली बसों में मानकों की कमी पाए जाने पर नियमानुसार उनका चालान किया गया। इस अवसर पर वाहन चालकों एवं विद्यालय प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने, वाहनों को मानक अनुरूप संचालित करने एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने हेतु जागरूक किया गया।