शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: पुराने पोस्टरों से बने वॉटरप्रूफ ब्लैंकेट, दिव्यांग बच्चों की पहल बनी प्रेरणा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: पुराने पोस्टरों से बने वॉटरप्रूफ ब्लैंकेट, दिव्यांग बच्चों की पहल बनी प्रेरणा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकार का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए सेक्टर-70 स्थित फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों ने पुराने और वेस्टेड पोस्टरों को उपयोगी वॉटरप्रूफ ब्लैंकेट में बदलकर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया। इस सराहनीय पहल के तहत शुक्रवार को करीब 160 वॉटरप्रूफ ब्लैंकेट बांटे गए।

इस अभिनव प्रयास में बच्चों ने पुराने पोस्टरों को सहेजकर उन्हें सिलाई के माध्यम से वॉटरप्रूफ ब्लैंकेट का रूप दिया। यह पूरी गतिविधि शिक्षिका इलिका रावत और प्रशासन प्रमुख कृष्णा यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। बच्चों की इस रचनात्मक सोच ने यह साबित कर दिया कि सीमित संसाधनों के बावजूद सामाजिक बदलाव संभव है।

फाउंडेशन के सेंटर मैनेजर सुरभि जैन ने बताया कि ऐसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इससे न केवल उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी विकसित होता है।

इस अवसर पर फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. महिपाल सिंह, डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव और डॉ. सुष्मिता भाटी ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जरूरतमंदों को सर्दी से राहत पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है।

फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर उनके जीवन को बेहतर बनाना है। इस पहल के जरिए बच्चों ने न केवल पर्यावरण को बचाने में योगदान दिया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी परिचय दिया है। फाउंडेशन ने भविष्य में भी ऐसे नवाचारपूर्ण और सामाजिक रूप से उपयोगी कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।।