गुरुवार, 22 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क हादसा: युवराज मौत मामले में दो और बिल्डर गिरफ्तार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क हादसा: युवराज मौत मामले में दो और बिल्डर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवराज (27) की मौत के मामले में लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने रवि बंसल और सचिन करनवाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 16/17 जनवरी 2026 की रात की है, जब कार चालक युवराज पुत्र राजकुमार की निर्माणाधीन बिल्डिंग में बरती गई गंभीर लापरवाही के चलते मौत हो गई। निर्माणाधीन प्लॉट में भरे पानी में डूबने से युवराज की जान चली गई थी। इस मामले में थाना नॉलेज पार्क पर मु0अ0सं0 20/2026 धारा 105, 125, 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार आरोपियों में

  • रवि बंसल, निवासी मंगलम रेजिडेंसी अपार्टमेंट, सेक्टर-21(D), फरीदाबाद (हरियाणा)
  • सचिन करनवाल, निवासी शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, साहिबाबाद (गाजियाबाद)

शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले इसी मामले में बेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अभय कुमार को 20 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लगातार हो रही गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट है कि पुलिस इस मामले में बिल्डर और उनके सहयोगियों की लापरवाही को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है।

यह मामला एक बार फिर निर्माणाधीन परियोजनाओं में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और जिम्मेदारों की लापरवाही को उजागर करता है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने संकेत दिए हैं कि जांच आगे भी जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।