रविवार, 25 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: ट्रेवल टिकट ठगी गैंग का पर्दाफाश, गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ट्रेवल टिकट ठगी गैंग का पर्दाफाश, गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक शातिर ठग को मध्यप्रदेश के रीवा से गिरफ्तार कर ट्रेवल टिकट और वेकेशन पैकेज के नाम पर चल रही संगठित ठगी का खुलासा किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक टैबलेट और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी से जुड़े डिजिटल लेनदेन और फर्जी प्रचार में किया जा रहा था।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 24 जनवरी 2026 को मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विशाल कुमार राय पुत्र स्वर्गीय अंबरनाथ राय को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ट्रेवल टिकट बुकिंग और वेकेशन पैकेज उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था। जांच में सामने आया कि उसने कम से कम दो पीड़ितों से क्रमशः 1 लाख 40 हजार रुपये और 84 हजार रुपये हड़प लिए थे, जबकि अन्य कई लोगों से भी बड़ी रकम की ठगी की गई थी।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह “Country Holiday Travels India Pvt Ltd” और “A Country Holiday Ins And Suits” नामक कंपनियों का संचालक है। उसकी कंपनी द्वारा आकर्षक वेकेशन पैकेज बेचकर ग्राहकों को लुभाया जाता था, लेकिन जब ग्राहक सेवा लेने पहुंचते थे तो उन्हें लगातार नई तारीखें देकर टाल दिया जाता था। अधिकांश लोग थक-हार कर पीछे हट जाते थे, जिससे अभियुक्त को बिना सेवा दिए ही भारी मुनाफा हो जाता था। जो ग्राहक अधिक दबाव बनाते थे, उन्हें सीमित सेवा देकर उनसे सकारात्मक रिव्यू लिया जाता था, जिसे कंपनी की वेबसाइट पर डालकर नए लोगों को फंसाया जाता था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त विशाल कुमार राय निवासी लाल कुआं, थाना वेब सिटी, गाजियाबाद, उम्र करीब 35 वर्ष, शिक्षित ग्रेजुएट है और उसके खिलाफ थाना सेक्टर-63 में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद टैबलेट और मोबाइल फोन की डिजिटल जांच की जा रही है, जिससे ठगी के नेटवर्क, लेनदेन और अन्य पीड़ितों की जानकारी सामने आने की उम्मीद है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ट्रेवल और वेकेशन पैकेज बुक करते समय पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।।