रविवार, 25 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: कमर्शियल वाहन चोरी का पर्दाफाश: गोदाम में ट्रक काटकर पार्ट्स बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: कमर्शियल वाहन चोरी का पर्दाफाश: गोदाम में ट्रक काटकर पार्ट्स बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

गौतमबुद्धनगर।
दो टूक:: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत थाना फेस-2 पुलिस ने कमर्शियल वाहनों की चोरी कर उन्हें गोदाम में काटकर उनके पार्ट्स बेचने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से तीन चोरी के गुड्स कैरियर वाहन, दो केबिन तथा वाहन चोरी एवं कटिंग में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं।

थाना फेस-2 पुलिस द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2026 को मैनुअल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सलमान पुत्र छोटन और भानू चौधरी पुत्र सुनील चौधरी को सेक्टर-82 कट भंगेल स्थित गंदे नाले के पास से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में औद्योगिक इलाकों एवं सड़क किनारे खड़े कमर्शियल वाहनों की रेकी कर चोरी करते थे।

अभियुक्त चोरी किए गए वाहनों को जनपद हापुड़ के ग्राम दीनानाथपुर पुठ्ठी स्थित एक किराये के गोदाम में ले जाकर काटते थे। यह गोदाम अभियुक्तों द्वारा ₹50,000 प्रतिमाह के किराये पर लिया गया था। वाहनों के अलग-अलग पार्ट्स काटकर उन्हें दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर बेच दिया जाता था, जिससे गिरोह के सदस्य आपस में धनराशि बाँट लेते थे।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से
टाटा गुड्स कैरियर ट्रक (UP16FT0743), बुलेरो मेक्सी ट्रक (DL1LAD0637), महिंद्रा पिकअप (DL1LAJ6669) के साथ-साथ एक ट्रक केबिन, एक महिंद्रा पिकअप केबिन एवं वाहन चोरी व कटिंग में प्रयुक्त ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर (घरेलू व कॉमर्शियल), गैस कटर, 28 विभिन्न चाबियाँ, पाना, बोल्ट टाइटनर, पेचकस, प्लास, छैनी, मेटल कटर और घरेलू चाकू बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में वाहन चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों ने पूर्व में सूरजपुर थाना क्षेत्र एवं दिल्ली से भी बड़े कमर्शियल वाहनों की चोरी करना स्वीकार किया है।

पुलिस अब गिरोह के अन्य फरार सदस्यों फकरुद्दीन उर्फ फकरू, फरमान उर्फ मुल्ला जी, यूनुस, कलाम एवं उसके भाई साजिम की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

इस सराहनीय कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा ₹25,000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी संदिग्ध रूप से वाहन काटने या उनके पार्ट्स बेचने की गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि संगठित वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।।