मंगलवार, 27 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: सांसद डॉ. महेश शर्मा की सख्ती: सड़क सुरक्षा में लापरवाही नहीं चलेगी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सांसद डॉ. महेश शर्मा की सख्ती: सड़क सुरक्षा में लापरवाही नहीं चलेगी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा-ग्रेटर नोएडा-यमुना अथॉरिटी को 10 दिन में रिपोर्ट तलब, 35 नए ब्लैक स्पॉट सुधारने के निर्देश

गौतम बुद्ध नगर | 27 जनवरी 2026

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रशासनिक स्तर पर सख्ती तेज हो गई है। माननीय सांसद लोकसभा, गौतम बुद्ध नगर डॉ. महेश शर्मा की अध्यक्षता में सेक्टर-27 नोएडा स्थित कैंप कार्यालय में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति (MP-RSC) एवं जिला विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनजीवन से जुड़ा गंभीर विषय है, जिसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण सहित पुलिस एवं संबंधित विभागों को ठोस, समयबद्ध और परिणामोन्मुख कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

152 हाई रिस्क हॉटस्पॉट्स पर कार्रवाई की रिपोर्ट 10 दिन में मांगी

माननीय सांसद ने निर्देशित किया कि 35 नए चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्यों में तेजी लाई जाए तथा नवंबर माह में चिन्हित 152 दुर्घटना संभावित हॉटस्पॉट्स पर अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत व तथ्यपरक रिपोर्ट 10 दिन के भीतर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी सुधार कार्य मानक अनुरूप, गुणवत्ता-युक्त एवं समयबद्ध हों।

ब्लैक स्पॉट सुधार में वैज्ञानिक उपाय अनिवार्य

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सड़क अभियान्त्रिकी से जुड़े सुधार कार्य अनिवार्य रूप से पूरे किए जाएं। इनमें

  • वैज्ञानिक ढंग से बने स्पीड ब्रेकर
  • रिफ्लेक्टिव चेतावनी संकेतक
  • दिशा सूचक बोर्ड
  • प्रभावी ट्रैफिक सिग्नल
  • रोड मार्किंग
  • पर्याप्त स्ट्रीट लाइटिंग
  • सीसीटीवी कैमरों की स्थापना
    शामिल हो। साथ ही प्रत्येक स्थल पर किए गए सुधार कार्यों का भौतिक सत्यापन और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

4E मॉडल से ही घटेंगी दुर्घटनाएं : सांसद

माननीय सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए शिक्षा (Education), प्रवर्तन (Enforcement), अभियान्त्रिकी (Engineering) और आपातकालीन देखभाल (Emergency Care) यानी 4E मॉडल का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर इमरजेंसी लेन, गति सीमा की समीक्षा और यातायात शांत करने वाले उपायों को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया।

दुर्घटना पीड़ितों के लिए 1.5 लाख तक कैशलेस इलाज

बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के लिए पैनल अस्पतालों में 1.5 लाख रुपये तक की कैशलेस उपचार योजना संचालित की जा रही है। सांसद ने इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए ताकि आमजन समय पर इसका लाभ ले सकें।

स्कूल वाहनों की सुरक्षा पर विशेष अभियान

बैठक में विद्यालय यानों की सुरक्षा को लेकर भी अहम निर्णय लिए गए। जनपद में विशेष जांच अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी स्कूल वाहनों में

  • सीसीटीवी और जीपीएस
  • प्रशिक्षित चालक व सहायक
  • चालकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण
  • निर्धारित सुरक्षा मानकों का पूर्ण अनुपालन
    हो।

इसके साथ ही गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन, नगर व ग्राम पंचायत स्तर पर ट्रैफिक पार्क एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने तथा जनसामान्य को सड़क सुरक्षा अभियानों से जोड़ने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। सभी विभागों को IRAD पोर्टल पर 100% डाटा अपलोड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

सभी विभागों ने दिया समयबद्ध अनुपालन का आश्वासन

अंत में बैठक में उपस्थित सभी विभागों ने माननीय सांसद को आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का समन्वित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।।