गौतमबुद्धनगर: शातिर वाहन चोर व स्नैचर गिरफ्तार, चोरी की बाइक, नकदी व अवैध चाकू बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, स्नैच किए गए मोबाइल को बेचकर प्राप्त नकदी और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 22 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने शिप्रा कट सेक्टर-62 नोएडा से अभियुक्त मनीष चोपड़ा पुत्र संजय चोपड़ा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), मोबाइल स्नैचिंग से प्राप्त 1600 रुपये नकद और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर 10 जनवरी 2026 को सेक्टर-62 नोएडा गोलचक्कर पर खड़े एक व्यक्ति से मोबाइल फोन स्नैच किया था। स्नैच किए गए मोबाइल को बेचकर मिले रुपयों में से 1600 रुपये उसके पास शेष थे। इस संबंध में थाना सेक्टर-58 नोएडा में मु0अ0सं0-14/2026 धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।
बरामद मोटरसाइकिल के बारे में अभियुक्त ने बताया कि यह वाहन उसने पिछले वर्ष दिल्ली से चोरी किया था, जिसके संबंध में थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच दिल्ली में एफआईआर नंबर 018770/2025 दिनांक 08 जुलाई 2025 को पहले से पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त मनीष चोपड़ा, निवासी शाहदरा, थाना शाहदरा, दिल्ली, उम्र करीब 27 वर्ष है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास और संलिप्तता की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
