गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-20 पुलिस की बड़ी कामयाबी: घरों व अस्पतालों से लैपटॉप चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने घरों और अस्पतालों से लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 17 लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, आधार कार्ड की छायाप्रति और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल के अनुसार, दिनांक 21 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कार्रवाई करते हुए अट्टा अंडरपास के पास से अभियुक्त कमल सिंह उर्फ देव और दुष्यंत चौपड़ा उर्फ बोनी को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में घरों और अस्पतालों को निशाना बनाकर लैपटॉप चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के पास से कुल 17 चोरी के लैपटॉप बरामद हुए, जिनमें से एक HP कंपनी का लैपटॉप थाना सेक्टर-20 पर पूर्व में दर्ज चोरी के मुकदमे से संबंधित पाया गया। इसके अलावा, दोनों अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा .315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। चोरी की वारदातों में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके खिलाफ दिल्ली व नोएडा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।।
