गुरुवार, 22 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: कलेक्ट्रेट से रवाना हुई ‘टीका मित्र वैन’, बच्चों के समय पर टीकाकरण को लेकर चलेगा जनजागरूकता अभियान!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: कलेक्ट्रेट से रवाना हुई ‘टीका मित्र वैन’, बच्चों के समय पर टीकाकरण को लेकर चलेगा जनजागरूकता अभियान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

गौतमबुद्धनगर | 22 जनवरी, 2026

दो टूक:: जनपद में बच्चों के नियमित एवं समयबद्ध टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से टीका मित्र वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवकांत द्विवेदी ने वैन को रवाना करते हुए कहा कि टीकाकरण बच्चों को गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने का सबसे प्रभावी माध्यम है।

टीका मित्र वैन जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व, लाभ और समय पर टीके लगवाने की अनिवार्यता के प्रति जागरूक करेगी। वैन के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि 5 वर्ष की आयु तक बच्चों का 7 बार टीकाकरण अनिवार्य है और एक भी टीका छूटने से बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

वैन पर प्रदर्शित जानकारी के माध्यम से दफ्तेरिया, टेटनस, काली खांसी, पोलियो, टीबी, खसरा, रूबेला, निमोनिया, गलाघोंटू सहित 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए समयबद्ध टीकाकरण का संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही आयु के अनुसार टीकाकरण कैलेंडर भी प्रदर्शित किया गया है, जिससे अभिभावकों को यह स्पष्ट जानकारी मिल सके कि किस उम्र में कौन सा टीका आवश्यक है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी नियमित टीकाकरण सत्रों पर निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है और टीकाकरण के उपरांत मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड अवश्य प्राप्त करना चाहिए, ताकि बच्चों के टीकाकरण का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रह सके।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर. के. सिरोहा ने आमजन से अपील की कि 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का नियमित और पूर्ण टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि समय पर किया गया टीकाकरण बच्चों के स्वस्थ, सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखता है।

जिला समन्वयक शिवेंद्र श्रीवास्तव एवं शमशाद अहमद ने जानकारी दी कि जनपद में PCI Gavi एवं यूनिसेफ के सहयोग से टीका मित्र वैन, ई-रिक्शा और स्ट्रीट प्ले जैसे नवाचारों के माध्यम से हाई रिस्क क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर झिझक, भ्रांतियां और जानकारी की कमी को दूर करने के लिए सरल एवं जनसुलभ तरीकों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर. के. सिरोहा, जिला समन्वयक शिवेंद्र श्रीवास्तव, शमशाद अहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।।