गुरुवार, 22 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस–2026 की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस–2026 की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 22 जनवरी, 2026:
उत्तर प्रदेश दिवस–2026 की तैयारियों को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में वर्चुअल मोड में विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन, विकास प्राधिकरण, पुलिस विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का आयोजन “विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत” की थीम पर किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने स्टॉल समय पर तैयार करें और जनकल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों और उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी स्थलों को आकर्षक, सूचनात्मक और संवादात्मक बनाया जाएगा, ताकि आमजन को योजनाओं की जानकारी सरल और प्रभावी तरीके से मिल सके। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संगोष्ठियों, प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोहों के आयोजन में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। विशेष रूप से स्थानीय कलाकारों, साहित्यकारों, शिल्पकारों, युवाओं, महिला समूहों, किसानों, खिलाड़ियों और उद्यमियों को मंच प्रदान करने पर जोर दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट व्यक्तियों, खिलाड़ियों, कलाकारों और युवाओं की सूची समय पर उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के अवसर पर सम्मानित किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि प्रदेश की पहचान, गौरव और विकास यात्रा को प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है।

बैठक में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक गीता भाटी, एलडीएम राजेश कटारिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुमुद चौधरी, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी परवेज़ अली और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।।