लखनऊ :
बैंक को विश्वास और सेवा के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ाया जाएगा : अशोक तिवारी।
दो टूक : सहकारी ग्राम विकास बैंक मोहनलालगंज के अध्यक्ष पद पर अशोक तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
विस्तार: :
उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक मोहनलालगंज शाखा के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी अशोक तिवारी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला ने चुनावी प्रक्रिया के तहत दो निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के उपरांत परिणाम की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक मोहनलालगंज के शाखा अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार तिवारी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की खबर मिलते ही भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता में उत्साह का माहौल बन गया।भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को फूल-मालाओं से लाद दिया और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भी उन्हें बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में बैंक ग्रामीण विकास को नई दिशा देगा। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक तिवारी ने सभी सहयोगियों, पार्टी नेतृत्व और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसानों, ग्रामीणों और बैंक से जुड़े सभी हितग्राहियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। साथ ही सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में बैंक की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने तथा ऋण वितरण प्रक्रिया तथा लघु एवं सीमांत कृषकों को 6 प्रतिशत ब्याज पर ऋण वितरण किया जाएगा जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा की गयी है श्री तिवारी ने कहा कि जिला सहकारी बैंक लखनऊ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा जिलाध्यक्ष विजय मौर्या के मार्ग निर्देशन में सहकारिता की विभिन्न योजनाओं का पारदर्शिता, विश्वास और सेवा के मूलमंत्र के साथ शतप्रतिशत क्रियान्वयन कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।
