गुरुवार, 22 जनवरी 2026

गणतंत्र दिवस से पहले चिल्ला बॉर्डर पर यूपी–दिल्ली पुलिस का संयुक्त सुरक्षा मंथन!!

शेयर करें:

गणतंत्र दिवस से पहले चिल्ला बॉर्डर पर यूपी–दिल्ली पुलिस का संयुक्त सुरक्षा मंथन!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:

नोएडा/ दिल्ली:: गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर और दिल्ली पुलिस के बीच चिल्ला बॉर्डर पर एक महत्वपूर्ण समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।

आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को आयोजित इस गोष्ठी में बॉर्डर चेकिंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। दोनों राज्यों की पुलिस के अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना को रोकने के लिए आपसी तालमेल के साथ कार्य करने पर सहमति जताई।

बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव साझा किए गए तथा रियल टाइम समन्वय, सूचना के त्वरित आदान-प्रदान और संयुक्त कार्रवाई पर विशेष जोर दिया गया।

इस समन्वय गोष्ठी में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से एसीपी-2 नोएडा श्री स्वतंत्र कुमार, थाना फेस-1 प्रभारी श्री अमित कुमार मान उपस्थित रहे, जबकि दिल्ली पुलिस की ओर से एसीपी कल्याणपुरी श्री पवन कुमार, थाना न्यू अशोक नगर प्रभारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।।