शनिवार, 17 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सुरक्षा को लेकर पुलिस का सघन पैदल मार्च, भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई गई चौकसी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सुरक्षा को लेकर पुलिस का सघन पैदल मार्च, भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई गई चौकसी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक: नोएडा।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा जोन में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सघन फुट पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया। डीसीपी/एडीसीपी नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-20 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-18, सेक्टर-29, अट्टा मार्केट सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

फुट पेट्रोलिंग के दौरान एसीपी प्रथम ने संबंधित थाना प्रभारी को यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन चेकिंग कराने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखते हुए नियमित पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

इस दौरान एसीपी प्रथम ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए सुरक्षा, सतर्कता और जनसंपर्क से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस की इस सक्रियता से बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और अधिक मजबूत हुआ।।