गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 में पुलिस मुठभेड़, दो शातिर लुटेरे घायल, एक गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनका एक साथी पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक अर्टिगा टैक्सी, अवैध हथियार, कारतूस, नकदी व लूट का सामान बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को थाना इकोटेक-3 पुलिस कच्ची सड़क के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध अर्टिगा कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस को देखकर तेज गति से वाहन भगा ले गए। पुलिस द्वारा पीछा करने पर आगे रास्ता बंद होने के कारण बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में दो अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए। घायलों की पहचान जियाउल्लाह उर्फ हैदर (27 वर्ष) और अमन गुप्ता (24 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं तीसरा अभियुक्त नसीम अली उर्फ रियाज (23 वर्ष) को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने मौके से अर्टिगा टैक्सी (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 84 AT 5595), तीन अवैध तमंचे .315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और लूट के 6,500 रुपये बरामद किए हैं। घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे टैक्सी में सवारियां बैठाकर उनके साथ लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस अब अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय लुटेरों के गिरोह पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
