शनिवार, 17 जनवरी 2026

लखनऊ :कार से कुत्ते को रौंदा,विरोध करने पर युवती की पीटाई,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:Dog run over by car, woman beaten for protesting, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कार से कुत्ते को रौंदा,विरोध करने पर युवती की पीटाई,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक :  राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र खटोला गांव में तेज रफ्तार कार ने कुत्ते को रौंदते हुए पार हो गई विरोध करने पर कार सवार दबंगों ने गाली गलौज करते हुए युवती से मारपीट करने का मामला सामने आया। पीडिता की तहरीर पर थाना बंथरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना बंथरा क्षेत्र खटोला गॉव निवासी सलोनी पुत्री दयाराम ने स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पीडिता सलोनी का आरोप है कि गुरुवार को घर के पास पालतू कुत्ता रास्ते के किनारे खाना खा रहा था इसी दौरान समय तेज रफ्तार  UP - 32-OM - 6163 कार ने कुत्ते को रौंदते हुए पार दिया। विरोध करने पर कार चालक हिमांशु, शिवा, हंसराज, लवकुश ने गाली गलौज करते हुए मारने लगे शोर शराब सुनकर बहन काजल बचाने आयी तो लाठी डंडा से पीटाई कर बेहोश कर भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस को दी।
फिलहाल थाना बंथरा पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।