शनिवार, 17 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश भोला उर्फ अजय को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीट पुलिसिंग के माध्यम से की गई, जिसमें अभियुक्त को सेक्टर-37 बस स्टैंड के पास से दबोचा गया।

पुलिस के कब्जे से अभियुक्त के पास से चोरी का एक टैबलेट, एक मोबाइल फोन, दो हजार रुपये नगद तथा एक अवैध तमंचा (.315 बोर) बरामद किया गया है। बरामद टैबलेट और मोबाइल फोन थाना सेक्टर-39 नोएडा में पंजीकृत चोरी के मामलों से संबंधित बताए गए हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त भोला उर्फ अजय शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में अनेक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य चोरी की घटनाओं के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है। नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम सफलता मानी जा रही है।।