शनिवार, 17 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-20 पुलिस का बड़ा एक्शन, मोबाइल स्नैचिंग गिरोह के दो शातिर बदमाश दबोचे!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-20 पुलिस का बड़ा एक्शन, मोबाइल स्नैचिंग गिरोह के दो शातिर बदमाश दबोचे!!

!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

अवैध हथियार, चोरी की बाइक और लूट/चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार, चोरी की मोटरसाइकिल और लूट/चोरी के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिनांक 16/17 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने से अभियुक्त नेपाल सरकार पुत्र अनिल सरकार और सलमान पुत्र अकबर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त नेपाल सरकार के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और छह मोबाइल फोन बरामद हुए, जबकि अभियुक्त सलमान के पास से एक अवैध चाकू और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।

इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP81CF9577) भी बरामद की गई है, जो थाना सेक्टर-49 नोएडा में पंजीकृत एक मामले से संबंधित है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल फोन स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके विरुद्ध नोएडा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में अनेक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

सेक्टर-20 पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल स्नैचिंग गिरोहों पर प्रभावी अंकुश लगेगा और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूती मिलेगी।।