रविवार, 11 जनवरी 2026

गोण्डा- पानी की टंकी के नीचे मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका

शेयर करें:
गोंडा- नवाबगंज क्षेत्र के नकहरा गांव में रविवार सुबह पानी की टंकी के नीचे एक किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही परिजन व गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। नवाबगंज पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। मृतक की पहचान गोपसराय गांव निवासी शिवा सिंह (15) के रूप में हुई। मृतक के चाचा रामू सिंह ने बताया कि वे शनिवार को गन्ना लेकर मसोधा मिल गए थे। रात करीब 1:30 बजे घर लौटने पर पता चला कि शिवा रात लगभग 11 बजे से लापता है। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि एक रिश्तेदार के पुलिस में होने के कारण मोबाइल लोकेशन निकलवाई गई, जिसमें नकाहरा गांव स्थित पानी की टंकी परिसर का लोकेशन सामने आया। वहां पहुंचने पर शिवा का शव पानी की टंकी के नीचे पड़ा मिला। रविवार सुबह नवाबगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस को पानी की टंकी के ऊपर एक जैकेट और मोबाइल फोन मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किशोर को ऊपर से नीचे फेंका गया हो। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। बताया गया कि मृतक के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं। घटना की सूचना उन्हें दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।