सड़क सुरक्षा माह 2026: गौतमबुद्धनगर में यातायात पुलिस का बड़ा अभियान, 6619 ई-चालान, 21 वाहन सीज!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। पुलिस आयुक्त महोदया के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात) के पर्यवेक्षण में जनपद गौतमबुद्धनगर की यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत शनिवार, 11 जनवरी 2026 को व्यापक अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।
यातायात पुलिस ने अभियान के दौरान मैनुअल चेकिंग के माध्यम से 2934 चालान किए, जबकि ISTMS कैमरों की सहायता से 3685 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस प्रकार कुल 6619 ई-चालान किए गए। नियमों का गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर 21 वाहनों को सीज भी किया गया।
विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट, ओवर स्पीड तथा हूटर/सायरन का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान बिना हेलमेट 2530, ओवर स्पीड 398 तथा हूटर/सायरन के 17 मामलों में चालान किए गए।
इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा सेक्टर-62 स्थित मॉडल टाउन गोलचक्कर पर ऑटो, टेंपो एवं ई-रिक्शा चालकों को “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” के महत्व से अवगत कराया गया। चालकों को यातायात नियमों, संकेतों तथा सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जागरूक करते हुए नियमों का पालन करने की अपील की गई।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।।
