गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-113 पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी गैंग के दो वांछित गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं में लंबे समय से वांछित चल रहे दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान, वाहन और वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस की सक्रिय लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस टीम ने ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-123 के पास से जय कुमार चौधरी उर्फ लविश उर्फ मिट्ठू और राममोहन को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त थाना सेक्टर-113 में दर्ज मुकदमा संख्या 0017/26 के तहत वांछित चल रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 04 बैटरियां, 01 टीवी, 02 मोबाइल फोन, 02 सैमसंग कंपनी के टैबलेट, 01 लैपटॉप, 01 डीवीआर, 01 मोटरसाइकिल, 01 सफेद रंग की स्कूटी के साथ-साथ चोरी की वारदात में प्रयुक्त हथौड़ी और कटर भी बरामद किए गए हैं। बरामदगी से साफ है कि अभियुक्त सुनियोजित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में चोरी से जुड़े कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना है। थाना सेक्टर-113 पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।।
