गोण्डा- जनपद में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एआरटीओ प्रशासन आरसी भारतीय द्वारा जनपद के राजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज तथा अवधराज सिंह पीजी कॉलेज, डुमरियाडीह में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकांश दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। यदि सभी लोग हेलमेट, सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा, ट्रैफिक सिग्नल एवं अन्य नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें तथा नशे की स्थिति में वाहन चलाने से पूर्णतः बचें।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। छात्रों को पैदल चलते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग के प्रयोग, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, ओवरलोडिंग से बचने एवं आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने जैसे विषयों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही यातायात संकेतों एवं चिन्हों की पहचान और उनके महत्व को भी सरल भाषा में समझाया गया।
शपथ कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा अपने परिवार एवं समाज के अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन द्वारा एआरटीओ प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना को मजबूत करते हैं।
