।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक ,आजमगढ़ ।जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में दो युवतियों के आपसी प्रेम संबंध का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनो युवतियां अलग-अलग गांवों की रहने वाली है । पड़ोसी गांव की दोनो युवतियों के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से संपर्क था। बताया जा रहा है कि यह संपर्क धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदला और कब यह रिश्ता प्रेम संबंध में तब्दील हो गया, इसका अंदाजा तब हुआ जब दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं और दोनो युवतियां एक-दूसरे से विवाह कर साथ रहने की जिद पर अड़ गईं।
मामला उस समय विवाद का रूप ले लिया जब दोनों पक्षों के परिजन आमने-सामने आ गए। परिजनों के बीच बढ़ते तनाव की सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों तथा उनके परिजनों को फूलपुर कोतवाली ले आई। यहां पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया।
कोतवाली में मौजूद पुलिस अधिकारियों और परिजनों ने युवतियों को स्थिति की गंभीरता समझाने की कोशिश किया ,लेकिन समलैंगिक प्रेम संबंध में बंधी दोनों युवतियों ने किसी की भी बात सुनने से साफ इनकार कर दिया। दोनों का कहना था कि वे एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं और विवाह करने के फैसले पर अडिग हैं।
इस दौरान फूलपुर कोतवाली परिसर में दोनों पक्षों के काफी लोग एकत्र हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद स्वयं मौके पर मौजूद रहे और लगातार दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास करते रहे। हालांकि, काफी देर तक चली बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका।
अंततः शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल आठ लोगों के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और मामले पर नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में यह घटना अब भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
