गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25-25 हजार के दो इनामी हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।
ग्रेटर नोएडा!! थाना दादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के मामले में वांछित 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ दिनांक 09/10 जनवरी 2026 की रात्रि को जारचा की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई, जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर थाना दादरी पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त अनुज पुत्र कँवल सिंह निवासी ग्राम चक्रसेनपुर, थाना दादरी एवं सक्षम शर्मा उर्फ ऋषभ शर्मा पुत्र स्व. दिनेश निवासी ग्राम ऊँचा हमीरपुर, थाना जारचा को रोके जाने का प्रयास किया गया। बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में दोनों अभियुक्त घायल हो गए और उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से 01-01 तमंचा, 01-01 खोखा कारतूस, 01-01 जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त थाना दादरी क्षेत्र के ग्राम कैमराला में मारपीट कर एक युवक की हत्या की घटना में वांछित थे, जिसके संबंध में थाना दादरी पर मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तारी न होने के चलते दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी गंभीर रहा है। अभियुक्त अनुज पर हत्या, हत्या के प्रयास व अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सक्षम शर्मा उर्फ ऋषभ शर्मा पर चोरी, गैंगस्टर एक्ट सहित अनेक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
दादरी पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होने का संदेश गया है।।
