शनिवार, 10 जनवरी 2026

सुल्तानपुर : जी राम जी योजना 185 दिनों के काम की देता है गारंटी : ओपी राजभर।|Sultanpur:The Ram Ji scheme guarantees 185 days of work: OP Rajbhar.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
जी राम जी योजना 185 दिनों के काम की देता है गारंटी : ओपी राजभर।
दो टूक : सुल्तानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को शहर के सिविल लाइन स्थित डाक-बंगला में  विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन योजना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जी राम जी कानून,2025 पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा.उन्होंने इसे विकसित भारत की आधारशिला बताया और विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस पर पुराने भ्रष्टाचार व विफल योजनाओं का समर्थन करने का आरोप लगाया।उन्होंने जी राम जी योजना की विभिन्न खूबियां
गिनाते हुए कहा यह कानून 100 दिनों से 125 दिन किया गया है।खेती आदि के कामों के लिए 60 दिन आरक्षित किए गए हैं।इस प्रकार यह योजना 185 दिनों के काम की गारंटी देता है।इस कानून से ग्रामीणों को काम करने पर भुगतान 7 दिनों में किया जाएगा।भुगतान नहीं हुआ तो ब्याज सहित भुगतान होगा।उन्होंने कहा यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांति लाएगी।कांग्रेस बिना तथ्यों के जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। के संयोजन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एसआईआर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखी प्रक्रिया करते हुए कहा कि अखिलेश यादव पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं।उनको पता है कि हमें अब सत्ता तो मिलनी नहीं है। चाचा और  पिताजी की कमाई और मेहनत पर मुख्यमंत्री बन गए। इतना तो सब लोग जान गए हैं। उन्होंने कहा 86 लाख मतदाता पूरे प्रदेश में मृतक पाए गए हैं।उनको स्वर्ग से लाने का काम अखिलेश यादव ही कर सकते हैं‌।कोडीन मामले में अखिलेश यादव द्वारा धनंजय सिंह को टारगेट करने पर कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा वह किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नही बल्कि एक जाति के खिलाफ आंदोलन करते हैं।कभी ब्राह्मणों के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। कोडीन पर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां काम कर रही है।जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार की तरह यहां छुट्टा अपराधी नहीं घुमते।जो अपराध करेगा,वह 24 में अंदर सलाखों के पीछे होगा। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर दो टूक कहा कि चुनाव तय समय पर कराएं जाएंगे।वहीं ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर की एक दिन प्रधानमंत्री की कुर्सी पर हिजाब वाली ही बैठेगी इस पर प्रभारी मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि काहे सऊ मन तेल हुई तो काहे राधा गौने जइहैं।भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विधायक व जनप्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक की।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सीताराम वर्मा,विनोद सिंह,राज प्रसाद उपाध्याय,राजेश गौतम,
सुभासपा जिलाध्यक्ष विनीत सिंह,घनश्याम चौहान,भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी विजय त्रिपाठी,आलोक आर्या, संदीप सिंह,विवेक सिंह, आशीष सिंह,रीना जायसवाल, बृजेश वर्मा, राहुल भान मिश्रा आदि मौजूद रहे‌।