अम्बेडकरनगर :
पंजीकरण नवीनीकरण नहीं, नर्सिंग कॉलेज समेत नौ अस्पताल होंगे सील।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर : स्वास्थ्य विभाग से 100 बेड का पंजीकरण कराकर नवीनीकरण न कराने वाले अस्पताल व नर्सिंग कॉलेज चलाने वाले नौ संस्थानों को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।इसके लिए सीएमओ ने संबंधित अधीक्षकों को पत्र जारी कर दिया है। कार्रवाई शुरू होने के साथ ही इन अस्पताल संचालकों में अफरा-तफरी मच गई है।
जिले में शहर से गांव, गली, मोहल्ले में 100 से अधिक अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक व कॉलेज हैं। विभागीय स्तर पर अस्पतालों की अलग से सूची तैयार करवाकर कार्रवाई शुरू की गई है। इसको रोकने के स्वास्थ्य विभाग की ओर से चाबुक चला है। सोमवार को सीएमओ डॉ. संजय कुमार शैवाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।अधिकारियों के अनुसार यह वह संस्थान हैं जिनका पंजीकरण कई माह पहले खत्म हो गया है, इसके बावजूद भी संचालकों की ओर से बिना नवीनीकरण कराए संचालन किया जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नर्सिंग कॉलेजों की है, जिन्होंने मान्यता प्राप्त करने के लिए 100 बेड के अस्पताल का लाइसेंस तो ले लिया, लेकिन इनका नवीनीकरण कराना जरूरी नहीं समझ रहे हैं।
