गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-42 आरडब्ल्यूए ने देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया 77वाँ गणतंत्र दिवस, बी.सी. प्रधान के नेतृत्व में गूंजे राष्ट्रभक्ति के स्वर!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!दो टूक:: नोएडा। आरडब्ल्यूए सेक्टर-42 द्वारा 77वाँ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सेक्टर परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधिवत ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत हो उठा।
कार्यक्रम का सफल संचालन आरडब्ल्यूए के जनरल सेक्रेटरी श्री बी.सी. प्रधान के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया। श्री प्रधान ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान के मूल्यों—स्वतंत्रता, समानता, न्याय और भाईचारे—को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे और समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाए। श्री प्रधान ने आरडब्ल्यूए द्वारा सेक्टर में स्वच्छता, सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द और नागरिक सुविधाओं के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया, जिसकी उपस्थितजनों ने सराहना की।
कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं सेक्टरवासियों की उल्लेखनीय सहभागिता रही। प्रमुख रूप से अनिल गौतम, प्रदीप चौहान, प्रवीन खंडेलवाल, राजीव धीमान, वैभव शर्मा, साहिल चौधरी, बंटी चौहान, किशोर गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर राष्ट्रगान में सहभागिता की और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
समापन पर उपस्थित लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी में देशप्रेम और नागरिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। आरडब्ल्यूए सेक्टर-42 का यह आयोजन आपसी भाईचारे, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रेरणादायी उदाहरण बना।।
