गुरुवार, 29 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: टायर-बैटरी चोर गैंग का पर्दाफाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 3 गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: टायर-बैटरी चोर गैंग का पर्दाफाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 3 गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने चार पहिया वाहनों से टायर और बैटरी चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 6 टायर मय रिम, 2 बैटरियां, तार काटने का कटर, जैक, दो पाने, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 29 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सोम बाजार कट के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान विशाल शर्मा उर्फ ढोला, विशाल त्यागी उर्फ अक्कू और उपेंद्र पाठक के रूप में हुई है। इनमें विशाल शर्मा थाना सेक्टर-39 का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है, जिस पर पूर्व में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से—

  • 6 चार पहिया वाहनों के टायर मय रिम
  • 2 बैटरियां
  • एक बड़ा तार काटने वाला कटर
  • एक जैक और दो पाने
  • घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार
  • दो अवैध तमंचे
  • एक अवैध चाकू

बरामद बैटरियों के संबंध में थाना सेक्टर-39 में पूर्व से ही मुकदमा दर्ज है।

दिल्ली में बेचते थे चोरी का माल

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रात के समय खड़े चार पहिया वाहनों को निशाना बनाकर टायर और बैटरी चोरी करते थे और बाद में चोरी का सामान दिल्ली ले जाकर बेच देते थे। गिरोह काफी समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

हिस्ट्रीशीटर निकला गिरोह का मुख्य सदस्य

गिरफ्तार अभियुक्त विशाल शर्मा उर्फ ढोला के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन के करीब मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। अन्य दो अभियुक्तों का भी आपराधिक इतिहास सामने आया है।

पुलिस की सतर्कता से टूटी गैंग की कमर

नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है और बरामद सामान के आधार पर अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।।