गुरुवार, 29 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: सड़क सुरक्षा माह 2026: गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस का सख्त अभियान, एक दिन में 6327 ई-चालान और 17 वाहन सीज!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सड़क सुरक्षा माह 2026: गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस का सख्त अभियान, एक दिन में 6327 ई-चालान और 17 वाहन सीज!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा/ग्रेटर नोएडा, 29 जनवरी 2026।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत यातायात पुलिस ने गुरुवार को व्यापक प्रवर्तन एवं जागरूकता अभियान चलाते हुए नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की। पुलिस आयुक्त महोदया के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान मैनुअल और आईएसटीएमएस (ISTMS) कैमरों के माध्यम से कुल 6327 ई-चालान किए गए, जबकि 17 वाहनों को सीज भी किया गया।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान में 2593 मैनुअल चालान मौके पर किए गए, वहीं ISTMS कैमरों द्वारा 3734 वाहनों के ई-चालान जारी किए गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार चलाई जा रही सख्ती का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदार बनाना है।

विशेष अभियान में प्रमुख उल्लंघन

यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में विभिन्न नियम उल्लंघनों पर निम्नलिखित कार्रवाई की गई—

  • बिना हेलमेट – 2436 चालान
  • नो-पार्किंग – 392 चालान
  • विपरीत दिशा में वाहन चलाना – 156 चालान
  • ओवर स्पीड – 303 चालान
  • ड्रिंक एंड ड्राइव – 31 चालान
  • काली फिल्म – 05 चालान

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि दोपहिया चालकों द्वारा हेलमेट न पहनना अब भी सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है, जिस पर पुलिस विशेष फोकस कर रही है।

जागरूकता कार्यक्रम भी साथ-साथ

सख्ती के साथ-साथ यातायात पुलिस ने जागरूकता पर भी जोर दिया। इसी क्रम में सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा स्थित Bliss इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व, नशे में वाहन न चलाने और ट्रैफिक संकेतों के पालन पर विशेष जोर दिया गया।

यातायात विभाग का कहना है कि प्रवर्तन और जागरूकता—दोनों पहियों पर ही सड़क सुरक्षा का वाहन आगे बढ़ सकता है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी की यात्रा सुरक्षित हो।।